19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लेना-देना करें बंद तो देश बनेगा विश्व गुरु : बलियावी

साहेबगंज : हम अपने बच्चों को बेहतर तालिम मुहैया कराकर योग्य नागरिक बनाएं. साथ ही दहेज लेना व देना पूरी तरह बंद कर दें. तभी हमारा देश पुन: विश्व गुरु बनेगा. ये बातें पूर्व सांसद व विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसुल बलियावी ने कही. वे इंद्रदेव चौक के पास स्थित बड़ी ईदगाह में रजा कमेटी […]

साहेबगंज : हम अपने बच्चों को बेहतर तालिम मुहैया कराकर योग्य नागरिक बनाएं. साथ ही दहेज लेना व देना पूरी तरह बंद कर दें. तभी हमारा देश पुन: विश्व गुरु बनेगा. ये बातें पूर्व सांसद व विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसुल बलियावी ने कही. वे इंद्रदेव चौक के पास स्थित बड़ी ईदगाह में रजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित चहल्लुमे ताजुशशरिया कॉन्फ्रेंस को

संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने मुसलमानों को गद्दार कहने वालों को सचेत करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जंगे आजादी में हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां देकर आजादी दिलाई है. मुसलमानों के रग-रग में राष्ट्रीयता भरा-पड़ा है. जब भी हमारे देश को बाहरी व आंतरिक शत्रुओं से खतरा उत्पन्न हुआ है, मुसलमानों ने डटकर उसका मुकाबला किया है. उन्होंने ताजुशशरिया के गौरव गाथा की विस्तार से चर्चा की. अध्यक्षता मौलाना सिद्दीक रजा व संचालन हलचल सीवानी ने किया.
कॉन्फ्रेंस को खिताब करने वालों में पीर इसराईल रजवी, मौलाना सुल्तान रजा, मौलाना अबुल हक्कानी, प्रो डॉ कमरुज्जमा मिसवाही, मुफ्ती शाहनवाज कादरी, मौलाना इब्राहिम चतुर्वेदी, सोहराब रजा कादरी, शहबाज रजा नूरी, कलकतवी, अकमल वैशालवी व शफीक कौसर शामिल थे. मौके पर कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि विधान परिषद के पूर्व उप सभापति प्रो गुलाम गौस, एसडीओ अनीस अख्तर, खाद्य संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य रामनरेश मालाकार, जदयू राज्य परिषद सदस्य ठाकुर हरिकिशोर सिंह, आयोजन समिति के हाजी मो मुस्लिम, मो खलील, शाहिद भारती, मो मुस्तकीम, मो सरफु, मो रहमत, गुलाम मुर्तुजा सिद्दीकी, मो कलाम, मो अलाउद्दीन, मो इसराईल, नौशाद आलम, मो इशहाक, मो तारीफ हुसैन, मो मोईम, मो कैसर अली, मजहर आलम, मो कलीम व मो नेयाजुद्दीन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें