सर्वधर्म प्रार्थना में सभी धर्मों का गुणगान
मुजफ्फरपुर : सर्व धर्म प्रार्थना समिति की ओर से बुधवार को सिकंदरपुर स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सोनू सरकार ने प्रेरणा गीत एक दुलारा देश हमारा…प्यारा हिंदुस्तान से की. इसके बाद लोगों ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध धर्म भले हो न्यारे-न्यारे, लेकिन बहन और […]
मुजफ्फरपुर : सर्व धर्म प्रार्थना समिति की ओर से बुधवार को सिकंदरपुर स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सोनू सरकार ने प्रेरणा गीत एक दुलारा देश हमारा…प्यारा हिंदुस्तान से की. इसके बाद लोगों ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध धर्म भले हो न्यारे-न्यारे, लेकिन बहन और भाई सारे, सर्व धर्म समभाव हमारा, इस पर हमें गुमान सहित कई गीत प्रस्तुत किया. सोनू सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ एसएन सुब्बाराव की प्रेरणा से यहां हमलोगों ने सर्वधर्म प्रार्थना की शुरुआत की है. मौके पर विक्रम, रंजन, माधुरी, कृष्णा कुमार, मो शाहिद, दीनबंधु महाजन, अंकित कुमार शर्मा, आलोक कुशवाहा, सुनील सिंह, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.