पारू में चली गाेली, तीन जख्मी
पारू : पारू थाना के चोचाही गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आक्रोशित होकर एक पक्ष के सुधीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक राउंड फायरिंग कर दी. इससे दूसरे पक्ष के पंकज सिंह (30), अजय सिंह (62), अरुण सिंह (55) […]
पारू : पारू थाना के चोचाही गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आक्रोशित होकर एक पक्ष के सुधीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक राउंड फायरिंग कर दी. इससे दूसरे पक्ष के पंकज सिंह (30), अजय सिंह (62), अरुण सिंह (55) को गोली का छर्रा लग गया. तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने तीनों लोगों को पारू पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया.
इस बाबत थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दिपक ने बताया कि पूर्व से चोचाहि गांव निवासी अजय सिंह व सुधीर सिंह के बीच विवाद चल रहा है. इसी मामले को लेकर दूसरे पक्ष के सुधीर सिंह ने अपने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से पंकज सिंह, अजय सिंह व अरुण सिंह पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि गोली चलने के डेढ़ घंटे बाद सूचना मिली कि आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार को सरैयागंज मुजफ्फरपुर स्थित गन हाउस में जमा करने पहुंचा था. वहां से आरोपी सुधीर कुमार सिंह व उसकी पत्नी गायत्री देवी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गन हाउस से बंदूक को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक जख्मी के तरफ से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.