राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टारगेटबॉल की टीम घोषित
12 से 15 जून को राजस्थान के अलवर में लक्ष्मी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप व 8वें फेडरेशन कप में भाग लेने वाली बिहार टीम का गठन कर लिया गया.
मुजफ्फरपुर. 12 से 15 जून को राजस्थान के अलवर में लक्ष्मी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप व 8वें फेडरेशन कप में भाग लेने वाली बिहार टीम का गठन कर लिया गया. बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि पूर्व में हुए सेलेक्शन ट्रायल के बाद 10 दिवसीय कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ है. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए एलएस कॉलेज के निदेशक शारीरिक शिक्षा महेंद्र प्रसाद, निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक डॉ सुधीर सिन्हा व सभी खेल संघों के जिला सचिव ने बधाई दी है. टीम इस प्रकार है- पुरुष वर्ग में : आकाश (कप्तान), शशांक, प्रियांशु, रितिक, आदित्य, आयुष, गौरव, आयुष, निखिल, तनु, सन्नी, राज राय, पिंटू गुप्ता शामिल है. महिला वर्ग में : तनिषा, रौशनी, पूजा, श्वेता, सलोनी, अमृता, नैना, अनु पाल, सोमी, सादिया, मुस्कान, ईशा, सौम्या, काव्या शामिल हैं. टीम कोच : रागिनी ठाकुर शारीरिक शिक्षक सनशाइन स्कूल और टीम मैनेजर अभिषेक अभिमन्यु शारीरिक शिक्षक जैतपुर स्कूल के बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है