16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई के भरथुआ में 12 घर जले, दो सिलिंडर फटने से दहशत

औराईथाना क्षेत्र के भरथुआ गांव में मंगलवार की दोपहर पछुआ हवा के झोंकों के बीच आग लगने से दर्जनभर लोगों के घर जल गये. इस दौरान दो सिलिंडर भी फट गया, जिससे अफरातफरी मच गयी़

प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव में मंगलवार की दोपहर पछुआ हवा के झोंकों के बीच आग लगने से दर्जनभर लोगों के घर जल गये. इस दौरान दो सिलिंडर भी फट गया, जिससे अफरातफरी मच गयी़ इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति सामान घर से नहीं निकाल पाये. लोगों ने घटना की सूचना औराई थाने को दी़ थाना से मिनी दमकल को भेजा गया़ अग्निशमन कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि आग के बने राख स्वरूप गोले से फिर आग लग सकती थी़ इसलिए उसे बुझाने के लिए शहर से बड़ी दमकल गाड़ी मंगवानी पड़ी है. अगलगी में शंकर पंजियार, रामदत्त पंजियार, धर्मेंद्र पंजियार, वीरेंद्र पंजियार, हरेंद्र पंजियार, सुरेंद्र पंजियार, आकाश पंजियार, विशाल पंजियार सोगारथ पंजियार, राजेंद्र पंजियार, विजय पंजियार, संतोष पंजियार, मनीष पंजियार समेत 12 लोगों के घर जल गये. अगलगी के दौरान दो सिलिंडर भी फट गये, जिससे दहशत का माहौल बन गया. देर शाम तक राजस्व कर्मचारी रोशन कुमार, मुखिया पति सह समाजसेवी आनंद सुमन, अजीत कुमार, डीलर नंदकिशोर राम समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचकर लोगों को सहयोग कर रहे थे. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. अगलगी में कई मवेशी भी झुलस गये़ वहीं 30 लाख अधिक के नुकसान होने का दावा किया गया है़ देर शाम तक पीड़ित अपने-अपने घरों के जले अवशेष को देखकर रोते-बिलखते रहे़ राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन कर रहे हैं. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि सभी पीड़ितों को राहत मुहैया करायी जायेगी. पीड़ित परिवारों को स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से खाने-पीने की व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें