-साइबर फ्रॉड कॉटेज बुक करने के नाम पर 72 हजार उड़ाये
– देवरिया के रहने वाले फ्रॉड के शिकार ने थाने में दी शिकायतमुजफ्फरपुर.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में ठहरने के लिए टेंट कॉटेज बुक करने के नाम पर जिले के 12 सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधियों ने ट्रैप कर लिया. उनसे 72 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया. महाकुंभ मेला में कॉटेज बुक करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने पहले सीनियर सिटीजन के मोबाइल पर मैसेज भेजा. फिर, उनको झांसे में लेकर अपने जाल में फांस कर फ्रॉड कर लिया.महाकुंभ मेला के लिए आया था विज्ञापन
मामले को लेकर देवरिया थाने के बिशनपुर सरैया निवासी सीनियर सिटिजन कमल किशोर सिंह ने साइबर थाने व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर लिखित शिकायत दी है. पुलिस को दिये शिकायत में कमल किशोर सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर महाकुंभ मेला में ठहरने के लिए टेंट कॉटेज का विज्ञापन आया. इसके बाद वह 12 सदस्यीय टीम के साथ मेले में जाने व कॉटेज में ठहरने के लिए बुक कराया. 12 से 15 जनवरी तक के लिए यह बुकिंग थी. कुंभ कॉटेज के नाम से यह विज्ञापन आया था. 3
6 हजार रुपये बुकिंग का मैसेज आया
वह बीते 28 नवंबर को 12 आदमी को ठहरने के लिए 36 हजार रुपये तीन टेंट कॉटेज बुक किया. बुकिंग के तुंरत बाद बताया कि आप रुपये गलत तरीके से डाले हैं. आप तीनों कॉटेज के लिए तीन बार में 12 हजार अलग- अलग करके भेजे. जो पहले रुपये भेजे थे वह कुछ देर में वापस हो जाएगा. इसके बाद वह तीन बार में और 36 हजार रुपये भेज दिये. 30 नवंबर को उनके मोबाइल पर 36 हजार रुपये बुकिंग का मैसेज आया लेकिन, बुकिंग नंबर नहीं मिला. जिस अकाउंट पर रुपये भेजा था, वह बंद कर दिया गया है. जिस मोबाइल नंबर पर भी बात हुई थी, वह स्विच ऑफ है.यूपी पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया था गिरफ्तार
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान टेंट, कॉटेज, होटल की बुकिंग के लिए फर्जी बेवसाइट बनाकर ठगी करने के मामले में यूपी के प्रयागराज पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उनकी पहचान बिहार के नालंदा जिला के पंकज कुमार, यूपी के वाराणसी चौबेपुर के यश चौबे,अंकित कुमार गुप्ता और यूपी के ही आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार के रूप में किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है