12 हजार कारोबारी नहीं भर सके जीएसटी रिटर्न
12 हजार कारोबारी नहीं भर सके जीएसटी रिटर्न
:: नौ दिनों तक जीएसटी पोर्टल ठप रहने के कारण बढ़ी परेशानी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीएसटी का पोर्टल नौ दिनों तक ठप रहने के कारण जिले के करीब 12 हजार व्यवसायी मासिक रिटर्न जीएसटी आर वन नहीं भर सके हैं. देश भर के टैक्स प्रोफेशनल ने इसके लिये जीएसटी कौंसिल को पत्र लिखा था तो एक दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन इतनी कम अवधि में सभी व्यवसायियों का रिटर्न नहीं भरा जा सका. इसका घाटा खुदरा व्यवसायियों को उठाना पड़ेगा. जिन व्यवसायियों ने रिटर्न नहीं भरने वाले व्यवसायियों से सामान की खरीदारी की होगी, उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा. इससे व्यवसायियों को काफी नुकसान होगा. ऐसा पहली बार हुआ है, जब जीएसटी पोर्टल ठप पड़ने से व्यवसायी रिटर्न भरने से वंचित रह गये. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि हर बार जीएसटी आर वन महीना शुरू होते ही पोर्टल पर आ जाता था, लेकिन अप्रैल में पोर्टल ही ठप हो गया. कई बार फॉर्म दिखा भी तो डाटा अपलोड नहीं हो सका. जीएसटी कौंसिल को मेल करने पर भी दो-चार दिन का समय नहीं दिया गया, इसका घाटा व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है.