बारिश के दौरान वज्रपात से किशोर की मौत, कई बाल-बाल बचे

मोतीपुरथाना के हरपुर जुनेदा गांव में मंगलवार को हो रही भारी बारिश के दौरान वज्रपात होने से 12 वर्षीय मिथलेश कुमार की मौत हो गयी. वह देवेंद्र राय का पुत्र था.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:07 PM

हरपुर जुनेदा गांव में हुई घटना, कमर के नीचे का हिस्सा जला आम के बगीचे में बारिश में नहाने का आनंद ले रहे थे बच्चे प्रतिनिधि मोतीपुर थाना के हरपुर जुनेदा गांव में मंगलवार को हो रही भारी बारिश के दौरान वज्रपात होने से 12 वर्षीय मिथलेश कुमार की मौत हो गयी. वह देवेंद्र राय का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. सूचना पर पहुंचे एसआइ दिनेश सिंह ने शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिथलेश कुमार कुछ बच्चों के साथ आम के बगीचे में बारिश के पानी में नहाने का आनंद ले रहा था, तभी वज्रपात हो गया़ मिथलेश के शरीर पर ठनका गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं अन्य साथी बाल-बाल बच गये. वज्रपात से मिथलेश की कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पर सीआइ पंकज कुमार सिन्हा को भेजा गया है. जांचोपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version