सदर कोर्ट हाजत से फरार बंदी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : सदर कोर्ट हाजत से फरार विचाराधीन बंदी विद्यानंद को बारह घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. फरार विचाराधीन बंदी को पुलिस ने मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र स्थित पानापुर बाजार से गिरफ्तार कर नगर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद नगर पुलिस गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत […]
मुजफ्फरपुर : सदर कोर्ट हाजत से फरार विचाराधीन बंदी विद्यानंद को बारह घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. फरार विचाराधीन बंदी को पुलिस ने मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र स्थित पानापुर बाजार से गिरफ्तार कर नगर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद नगर पुलिस गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसके फरार होने की प्राथमिकी हाजत प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने थाने में दर्ज करायी थी.
पानी पीने के लिए हाजत से निकाला गया था विद्यानंद :पत्नी प्रताड़ना के मामले में पिछले ढाई माह से जेल में बंद विद्यानंद साह मंगलवार को पानी पीने के बहाने हाजत से बाहर निकल गया. इसके बाद वह पुलिस को चकमा देकर ग्रिल के सहारे हाजत के छत पर चढ़ गया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नवनिर्मित भवन के परिसर में कूद स्टेशन की ओर फरार हो गया था. उसके फरार हो जाने के बाद कोर्ट हाजत पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हाजत प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा धर्मेंद्र कुमार को उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेवारी दी गयी थी.
गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी थी कई टीम : नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने फरार विचाराधीन बंदी विद्यानंद की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था. कांटी, मीनापुर व अहियापुर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था. दारोगा धर्मेंद्र कुमार भी उसके पीछे लग गये थे. उन्हें पानापुर बाजार में मंगलवार की ही देर रात उसे देखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद वे पुलिस बल के साथ उस ओर निकल पड़े. साथ ही पानापुर ओपी पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी. पानापुर ओपी पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि फरार होने के बाद वह अपने गांव मिलकी जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया.