इधर, औराई में फाइनेंसकर्मी से 2.5 लाख की लूट
औराई : थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के संभूता सहनी टोला गांव के समीप गुरुवार की शाम भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संतोष कुमार से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये व बाइक लूट ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि लूट […]
औराई : थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के संभूता सहनी टोला गांव के समीप गुरुवार की शाम भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संतोष कुमार से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये व बाइक लूट ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि लूट करने वाले दोनों अपराधियों की पहचान हो चुकी है. वे इंग्लिश चक गांव के हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि वह सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना स्थित भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी है. शंभुता गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक कर जैसे ही बाहर निकला, तभी दो बदमाश पैदल ही पिस्टल लेकर आ धमके. वह कुछ समझ पाता कि एक ने पिस्टल के बट से मारते हुए रुपये से भरा थैला छीन लिया. बैग में 2.5 लाख नकदी, लैपटॉप, बायोमैट्रिक व चार पावर बैंक थे. अपराधी उसकी ग्लैमर बाइक छीन कर इंग्लिश चक गांव की ओर भाग निकले.