एक तरफ बिजली कटौती, दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बना ”बिल”
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को फॉल्ट को लेकर कई इलाकों में दिन में बिजली प्रभावित रही. 33 केवी चंदवारा फीडर के लाइन में पेड़ गिरने, इंसुलेटर खराब होने के कारण दोपहर में करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण चंदवारा व मिस्कॉट फीडर से जुड़े चंदवारा, जेल चौक, बनारस बैंक चौक, जिला स्कूल पानी […]
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को फॉल्ट को लेकर कई इलाकों में दिन में बिजली प्रभावित रही. 33 केवी चंदवारा फीडर के लाइन में पेड़ गिरने, इंसुलेटर खराब होने के कारण दोपहर में करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण चंदवारा व मिस्कॉट फीडर से जुड़े चंदवारा, जेल चौक, बनारस बैंक चौक, जिला स्कूल पानी टंकी, मदनानी लेन, क्लब रोड, पड़ाव पोखर, अमर सिनेमा रोड आदि इलाके प्रभावित हुए.
अधिक देर तक चंदवारा बंद होने के कारण मिस्कॉट फीडर को बेला फीडर से बिजली दी गयी. ऐसे में बेला फीडर पर लोड बढ़ने के कारण मुशहरी, बेला, शेरपुर इलाकों में कुछ देर के लिए बिजली लोडशेडिंग पर की गयी. एमआईटी व माड़ीपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके माड़ीपुर, मझौलिया, चक्कर रोड, दामुचक, विवि क्षेत्र, बैरिया, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा आदि इलाकों में दिन में बिजली की खूब आंख-मिचौनी जारी रही. शाम के समय से बिजली ट्रिपिंग ठीक हुई. वहीं खबड़ा पावर सब स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर कांटी फीडर से जुड़े गोबरसही से डुमरी रोड, लदौरा, सुमैरा, डुमरी रोड, भिखनपुरा के कुछ इलाकों में दिन में पांच घंटे बिजली बंद रही.
भगवानपुर इलाके में बिजली संकट : भगवानपुर में ट्रांसफाॅर्मर चालू कराने को लेकर शुक्रवार को दिनभर बिजली संकट की स्थिति रही. शाम को पीएसएस के नये ट्रांसफाॅर्मर पर लोड देकर बिजली चालू कर दिया गया, लेकिन बीबीगंज व फरदोगोला फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति थी. टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि भगवानपुर इलाके की बिजली देर रात से सामान्य हो जायेगी. एनबीपीडीसीएल ने तीन दिन में भगवानपुर व एक दिन में खबड़ा पीएसएस के ट्रांसफॉर्मर को बदल बिजली चालू कर दी.