इ-वे बिल से कम हुई कपड़ों की आवक
मुजफ्फरपुर : इ-वे बिल के नये नियम के कारण कपड़ा मंडी में माल की आवक कम हो गयी है. अधिकतर कारोबारी सीजन से पहले माल नहीं मंगा रहे हैं. सूतापट्टी मंडी में लग्न व त्योहार के दो-तीन महीने पहले ही कारोबारी सूरत व मुंबई के मिलों से कपड़े मंगा लेते थे, लेकिन अब ट्रांसपोर्टरों के […]
मुजफ्फरपुर : इ-वे बिल के नये नियम के कारण कपड़ा मंडी में माल की आवक कम हो गयी है. अधिकतर कारोबारी सीजन से पहले माल नहीं मंगा रहे हैं. सूतापट्टी मंडी में लग्न व त्योहार के दो-तीन महीने पहले ही कारोबारी सूरत व मुंबई के मिलों से कपड़े मंगा लेते थे, लेकिन अब ट्रांसपोर्टरों के भंडारण से इनकार करने के बाद कपड़ों की आपूर्ति कम हो गयी है.
इ-वे बिल के अनुसार माल की बुकिंग के बाद 100 किमी प्रतिदिन का हिसाब निर्धारित है. ट्रांसपोर्टरों के यहां माल पहुंचते ही कारोबारी को उसका उठाव कर लेना है. ऐसा नहीं करने पर सेल टैक्स विभाग टैक्स के बराबर पेनाल्टी वसूल करेगा. नये नियम के अनुसार ट्रांसपोर्टर अब माल अपने पास नहीं रखते. अधिकतर कारोबारियों ने गोदाम नहीं होने के कारण माल की आपूर्ति कम कर ली है. इससे कारोबार पर असर दिख रहा है. यहां कारोबारियों की परेशानी उन्हीं के शब्दों में रखी जा रही है .