कार्यालयों के कंप्यूटर पर वायरस का खतरा
मुजफ्फपरपुर : सरकारी दफ्तरों के कंप्यूटर पर वायरस का खतरा पैदा हो गया है. गृह विभाग ने इसका एक पत्र कमिश्नर कार्यालय को भेजा है. गृह सचिव ने अपने निर्देश के साथ केंद्र सरकार के सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो के पत्र का हवाला भी दिया है. पत्र को सभी कार्यालयों को भेजा जा रहा है. सचिव […]
मुजफ्फपरपुर : सरकारी दफ्तरों के कंप्यूटर पर वायरस का खतरा पैदा हो गया है. गृह विभाग ने इसका एक पत्र कमिश्नर कार्यालय को भेजा है. गृह सचिव ने अपने निर्देश के साथ केंद्र सरकार के सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो के पत्र का हवाला भी दिया है. पत्र को सभी कार्यालयों को भेजा जा रहा है.
सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि सरकारी कार्यालयों खास कर पुलिस कार्यालयों के कंप्यूटर पर वायरस ‘मालवेयर’ के हमले का खतरा है. यह हमला सरकारी कंप्यूटर को हैक करने और उसके डाटा का उड़ाने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा इस वायरस को भेज कर सभी सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटरों को हैक कर लिया जाने की आशंका है.
साइबर अपराधियों के इस मंसूबे को नाकाम करने के लिए गृह विभाग के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार ने पटना गृह विभाग को पत्र भेजा था. उन्होंने कहा था कि अपराधी सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को उड़ाना चाहते हैं. उनकी नजर सरकारी ईमेल पर है. इसलिए जो भी ईमेल किये जा रहे हैं, वे सावधानी से भेजे जायें. उन्होंने निर्देश दिया है कि सरकारी दफ्तरों से गोपनीय ईमेल एनआईसी की ओर से जारी ईमेल से भी भेजा जाये. इससे ईमेल के हैक होने खतरा नहीं रहेगा.