पॉल्ट्री फॉर्म से 35 कार्टन शराब बरामद
साहेबगंज : परसा सदन के पॉल्ट्री फॉर्म में शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक अक्षय कुमार उर्फ चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने परसा सदन के किशुन महतो के पुत्र मंटु […]
साहेबगंज : परसा सदन के पॉल्ट्री फॉर्म में शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक अक्षय कुमार उर्फ चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने परसा सदन के किशुन महतो के पुत्र मंटु महतो पर भी मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष को दिये बयान में अक्षय कुमार उर्फ चंदन कुमार ने बताया कि बरामद शराब परसा सदन निवासी किशुन महतो के पुत्र मंटु महतो की है. किशुन महतो ने ही उसके पॉल्ट्री फॉर्म में शराब छिपाकर रखी थी. इसके बदले में उसने प्रति कार्टून सौ-सौ रुपये के हिसाब से भाड़ा देने की बात कही थी. बरामद शराब में पांच कार्टन (180 एमएल के), 12 कार्टून (375 एमएल के)व 18 कार्टन (750 एमएल के) शराब शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंटू महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.