कुढ़नी विधायक ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : आगानगर पुरूषोत्तमपुर स्थित शाखा डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सेवा काउंटर खोले गये. इसका उद्घाटन कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि अभी तक जो लोग बैकिंग की सुविधा से वंचित थे, अब वह आसानी से अपना खाता यहां खुलवा सकेंगे. पहले बैंक तक लोगों […]
मुजफ्फरपुर : आगानगर पुरूषोत्तमपुर स्थित शाखा डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सेवा काउंटर खोले गये. इसका उद्घाटन कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि अभी तक जो लोग बैकिंग की सुविधा से वंचित थे, अब वह आसानी से अपना खाता यहां खुलवा सकेंगे. पहले बैंक तक लोगों को चलकर जाना होता था, लेकिन अब बैंक उनके घर तक चल कर जायेगा. मौके पर पवन कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
21.81 करोड़ की लागत से शहर में बनेंगी तीन सड़कें
ग्राहकों के विश्वास से एलआइसी ने पूरे किये 62 साल
छह माह तक केंद्रीय कारा में रहेगा विकास महतो
मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे शुल्क वसूली शुरू होते ही गलियों में अवैध पार्किंग