मुजफ्फरपुर : युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करेंगे ब्रांड एंबेसडर
31 अक्तूबर तक चलेगा अभियान मुजफ्फरपुर : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के के लिए शनिवार को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद रविवार से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं नाम व पता में संशोधन करने का काम शुरू हो गया. एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा करनेवालों को वोटर […]
31 अक्तूबर तक चलेगा अभियान
मुजफ्फरपुर : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के के लिए शनिवार को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद रविवार से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं नाम व पता में संशोधन करने का काम शुरू हो गया. एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा करनेवालों को वोटर बनने का मौका है.
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 31 अक्तूबर तक अभियान चला कर विशेष रूप से युवा एवं महिला मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने का निर्देश दिया है. युवाओं काे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक को ब्रांड एंबेसडर बनाया जायेगा. इसके लिए नये सिरे से चयन होगा.
नये वोटरों को जोड़ने के लिए बीएलओ को भी घर-घर जा कर प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है. वहीं, बीएलओं को आवेदन जमा करने कर सीमा तय कर दिया गया है. पुनरीक्षण अवधि 30 से अधिक प्रपत्र जमा नहीं कर सकते हैं.
पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका दूरभाष नंबर 0621- 2212497 है. नियंत्रण कक्ष से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्वाचन संबंधी किसी तरह की जानकारी ली जा सकती है. निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 4 जनवरी, 2019 को होगा. दावा व आपत्ति का निष्पादन 31 अक्तूबर तक होगा.