बंदरा : केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूर्व मंत्री

बंदरा : केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब विरोधी है. लोगों को दो जून की रोटी के लिए घर छोड़ दूसरे प्रदेश जाना पड़ रहा है. मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव के गरीबों का मोह अब नीतीश और मोदी से भंग हो गया है. आने वाले दिनों में दोनों को उखाड़ फेकेंगे. ये बातें रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 9:49 AM
बंदरा : केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब विरोधी है. लोगों को दो जून की रोटी के लिए घर छोड़ दूसरे प्रदेश जाना पड़ रहा है. मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव के गरीबों का मोह अब नीतीश और मोदी से भंग हो गया है. आने वाले दिनों में दोनों को उखाड़ फेकेंगे. ये बातें रविवार को जरंगी गांव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार ने कही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने की.
अजीत ने कहा कि मोदी व नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर गरीबों की हित की लड़ाई लड़ने को तैयार है. पार्टी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 10 -10 स्वयंसेवक खड़ा करेगा.
मौके पर प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल, जिला महासचिव सुनील शर्मा, शंभु साह, भूषण सिंह, रघुनाथ सहनी, कौशल किशोर ठाकुर, रमेश ठाकुर, अरुण ठाकुर, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, आनंद चौधरी, रोशन कुमार पांडे, अवधेश कुमार चौधरी, रोशन कुमार मिश्रा, संजीत पासवान, विक्रम पासवान, मोनू कुमार, झरी सहनी, मुन्नी सहनी, आफताब आलम, अशोक कुमार त्रिवेदी, संजीत कुमार पांडे, सचिंद्र महतो आदि मौजूद थे.
सरकार में बेरोजगारों की फौज
गायघाट. शिवदाहा में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शरद किरण मिश्रा ने की. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. मोदी उज्ज्वला योजना का ढिढ़ोरा पीट रहे हैं, लेकिन गैस सिलेंडर गरीबों को नौ सौ रुपये में मिल रहा है. बिहार में अपराध चरम पर है.
महिलाएं व लड़कियों सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौनी बाबा बने हुए हैं. मौके पर प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल, सुनील शर्मा, शंभु साह, भूषण सिंह, डब्लू चौधरी, रघुनाथ सहनी, दामोदर चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version