मास्टरमाइंड अजय के नेपाल भागने की आशंका

मुजफ्फरपुर : पंकज हत्याकांड का मास्टरमाइंड अजय का नेपाल भागने की आशंका है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों से संपर्क साधी है. अजय का फोटो व डिटेल भेजने की कवायद जारी है. अजय अहियापुर के चकमोहम्मद व कटरा थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव से भी फरार है. सूत्रों की माने तो उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 5:20 AM

मुजफ्फरपुर : पंकज हत्याकांड का मास्टरमाइंड अजय का नेपाल भागने की आशंका है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों से संपर्क साधी है. अजय का फोटो व डिटेल भेजने की कवायद जारी है. अजय अहियापुर के चकमोहम्मद व कटरा थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव से भी फरार है. सूत्रों की माने तो उसके मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस उसका पता लगा रही है. नेपाल भागने की आशंका पर उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है.

एफएसएल रिपोर्ट से पूरे मामले का होगा खुलासा. पंकज के शरीर से लिये गये फिंगरप्रिंट से पुलिस हत्याकांड में पंकज, अजय के साथ- साथ कौन- कौन लोग शामिल है. उसका पता चल जायेगा. सूत्रों की माने तो जेल भेजे गये आरोपितों में से दो लोगों का फिंगरप्रिंट मिलने की संभावना है.

गुरुवार की सुबह मिली थी शव, तीन को पुलिस ने भेजा जेल. कुढ़नी थाना के सकरी- सरैया निवासी भारत बैगन कर्मी विसुनदेव राय के पुत्र पंकज कुमार शव का बीते गुरुवार को भवानी हॉस्पिटल के पांचवें माले के बाथरूम में मिला था. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. पुलिस ने मामले में अबतक दवा काउंटर के पंकज, दबंग स्वीपर और टेक्नेशियन अभिमन्यु सिंह को जेल भेज दिया है. अजय की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version