लैब टेक्नीशियनों का दमन कर रही सरकार
मुजफ्फरपुर : ऑल इंडिया लेबोरेटरी टेक्नीशियनों एसोसिएशन की बैठक सोमवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल के सभागार में हुई. बैठक में टेक्नीशियनों पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई पर चिंता जतायी गयी. लैब टेक्नीशियनों ने कहा कि संगठन पिछले 20 सालों से यह मांग कर रही है कि वैध पैथोलॉजी चलाने का मानक क्या है. सरकार […]
मुजफ्फरपुर : ऑल इंडिया लेबोरेटरी टेक्नीशियनों एसोसिएशन की बैठक सोमवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल के सभागार में हुई. बैठक में टेक्नीशियनों पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई पर चिंता जतायी गयी. लैब टेक्नीशियनों ने कहा कि संगठन पिछले 20 सालों से यह मांग कर रही है कि वैध पैथोलॉजी चलाने का मानक क्या है. सरकार एमसीआई के दबाव में लैब टेक्नीशियनों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. लैब टेक्नीशियनों के लिए केंद्र व राज्य सरकार पर किसी कौसिंल का गठन नहीं किया गया,
जिसके कारण आज तक पैथोलॉजी का मानक तय नहीं हुआ. बैठक में टेक्नीशियनों ने इस बात पर भी चर्चा की कि सूबे में 36 पैथोलिस्ट रजिस्टर्ड हैं, जबकि 534 पीएचसी, 36 जिला अस्पताल व सैकड़ों एपीएचसी सरकार की ओर से संचालित हो रहे हैं. इसमें लैब टेक्नीशियन द्वारा रिपोर्ट दी जाती है. टेक्नीशियनों ने कहा कि अगर सरकार दमनात्मक कार्रवाई नहीं रोकती है, तो छह सितंबर से 13 दिसंबर तक सभी जिलाें में सरकारी व गैर सरकारी ब्लड बैंक को पूरी तरह ठप कर देंगे. बैठक में एसोसिएशन के बिहार सचिव देवेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार, विवेक कुमार, हेमंत झा, वचन देव जी, मनीष कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण मौजूद थे.