मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर खबड़ा गुमटी के पास अहले सुबह हुई घटना
खबड़ा गुमटी संख्या छह के पास टूटी पटरी की मरम्मत करते रेलवे कर्मी पटरी धंसने से मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द पटरी धंसने से मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द मुजफ्फरपुर : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनिया व साहेबपुर कमाल स्टेशनों के बीच बारिश के कारण डाउन पटरी धंस गयी है. इससे 63215/6 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को […]
खबड़ा गुमटी संख्या छह के पास टूटी पटरी की मरम्मत करते रेलवे कर्मी
पटरी धंसने से मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द
पटरी धंसने से मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द
मुजफ्फरपुर : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनिया व साहेबपुर कमाल स्टेशनों के बीच बारिश के कारण डाउन पटरी धंस गयी है. इससे 63215/6 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को चार से नौ सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल से जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बरौनी-कटिहार रेलखंड पर चलने वाली समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन के साथ चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द व तीन जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन कर दिया गया है.
लखमिनिया व साहेबपुर कमाल स्टेशनों के बीच बारिश के कारण धंसी डाउन लाइन की पटरी