लोगों की नाराजगी पर पहुंचे मेयर, मोटर बदलने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : शहर का इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड पंप फिर खराब हो गया है. दो माह में छह व एक सप्ताह के अंदर लगातार दूसरी बार पंप खराब हुआ है. इससे इमलीचट्टी गुजराती बस्ती से लेकर करबला, बैंक व स्टेशन रोड के आसपास के मुहल्लाें में पानी की किल्लत हो गयी है. सुबह में गुजराती […]
मुजफ्फरपुर : शहर का इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड पंप फिर खराब हो गया है. दो माह में छह व एक सप्ताह के अंदर लगातार दूसरी बार पंप खराब हुआ है. इससे इमलीचट्टी गुजराती बस्ती से लेकर करबला, बैंक व स्टेशन रोड के आसपास के मुहल्लाें में पानी की किल्लत हो गयी है. सुबह में गुजराती बस्ती के लोगों ने नाराजगी जाहिर की, तो सूचना के बाद मेयर सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे व पंप को देखा. इसके बाद उन्होंने नगर आयुक्त को मौके से ही कॉल कर बार-बार खराब हो रहे मोटर को बदलने का निर्देश दिया. मेयर ने दोपहर में पत्र लिख नगर आयुक्त को आदेश दिया है.
इसके बाद निगम प्रशासन 30 एचपी का नया मोटर खरीदकर बदलने की प्रक्रिया में जुटा है. बुधवार तक चालू होने की उम्मीद है. पंप खराब होने के कारण पानी की किल्लत पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए मेयर के निर्देश पर आनन-फानन में गुजराती बस्ती, बैंक रोड समेत प्रभावित इलाकों में टैंकर से आपूर्ति शुरू हो गयी है.