profilePicture

चार घंटे बंद कराया बेला फीडर आनंद व आदर्श नगर मुहल्ले में टूटा तार

मुजफ्फरपुर : खबड़ा के जीरोमाइल फीडर से जुड़े इलाके आनंद नगर व आदर्श नगर में मंगलवार की शाम एलटी तार टूटने से करीब ढाई घंटे के लिए बिजली गुल हो गयी. इस कारण आंनद नगर, आदर्श नगर, मझौलिया, दिनकर नगर, चाणक्य कॉलोनी, मझौलिया रोड गुमटी नंबर पांच के आसपास के मोहल्ले की बत्ती गुल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 6:04 AM

मुजफ्फरपुर : खबड़ा के जीरोमाइल फीडर से जुड़े इलाके आनंद नगर व आदर्श नगर में मंगलवार की शाम एलटी तार टूटने से करीब ढाई घंटे के लिए बिजली गुल हो गयी. इस कारण आंनद नगर, आदर्श नगर, मझौलिया, दिनकर नगर, चाणक्य कॉलोनी, मझौलिया रोड गुमटी नंबर पांच के आसपास के मोहल्ले की बत्ती गुल हो गयी. दो घंटे बाद लाइट आयी तो ओवरलोड के कारण रात साढ़े दस बजे तक बिजली ट्रिप करती रही. आदर्श नगर मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया, इससे आदर्श नगर मोहल्ले में देर रात तक संकट की स्थिति रही.

मीनापुर में भी संकट : मीनापुर के बनघारा पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक करीब दस घंटे बिजली गुल रही. इस कारण पूरे मीनापुर प्रखंड से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति थी.
शाम को बिजली आयी तो एक दो घंटे के रोटेशन पर बनघारा पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version