मुजफ्फरपुर : भारत बंद के दौरान पप्पू यादव पर हमला, समर्थकों को पीटा
मुजफ्फरपुर : भारत बंद के दौरान सड़क जाम कर अपना आक्रोश उतार रहे लोगों का निशाना सांसद पप्पू यादव भी बने. सदर थाने के खबड़ा में बंद समर्थकों ने जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के काफिले पर हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट भी हुई. सांसद का आरोप है कि उन्हें और उनके […]
मुजफ्फरपुर : भारत बंद के दौरान सड़क जाम कर अपना आक्रोश उतार रहे लोगों का निशाना सांसद पप्पू यादव भी बने. सदर थाने के खबड़ा में बंद समर्थकों ने जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के काफिले पर हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट भी हुई. सांसद का आरोप है कि उन्हें और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गयी और गालियां दी गयीं. काफिले में शामिल गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. मारपीट में कई कार्यकर्ताओं को भी चोटें आयीं. एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि किसी भी वीडियो रिकाॅर्डिंग या तस्वीर से हमले का साक्ष्य नहीं मिला है.
वह एनएच होकर जाना चाहते थे. लेकिन, प्रदर्शनकारी उन्हें वापस जाने को बोल रहे थे. उनके अंगरक्षक व प्रदर्शनकारी के बीच हल्की झड़प की सूचना थानाध्यक्ष ने दी है. वर्तमान समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है.
किसी के पास तो गाड़ी तोड़ते या मारपीट करने का साक्ष्य रहता. अगर मोबाइल क्षतिग्रस्त हुआ है तो उस फोन को मीडिया को दिखाना चाहिए था. उन्होंने किसी तरह का कोई शिकायत भी पुलिस से नहीं की है. सूचना मिलने के बाद आईजी सर और मैंने खुद उनसे बात कर नगर डीएसपी को मौके पर जाने का निर्देश दिया था.