16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : नौ नकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामियों को जख्मी कर की डकैती, बेटे को जान से मारने की धमकी देकर की डकैती

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के डुमरी बारमतपुर में नौ नकाबपोश डकैतों ने घर में घुस कर गृहस्वामी और उनकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में जमकर डकैती की. बताया जाता है कि डकैतों ने घर से करीब […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के डुमरी बारमतपुर में नौ नकाबपोश डकैतों ने घर में घुस कर गृहस्वामी और उनकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में जमकर डकैती की. बताया जाता है कि डकैतों ने घर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर आराम से चलते बने.

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र स्थित डुमरी बारमतपुर निवासी बीते 27 अप्रैल को ही गृहप्रवेश कर रहने के लिए यहां आये थे. शुक्रवार की देर रात नौ नकाबपोश डकैतों ने घर के पीछे से चहारदीवारी फांद कर घर में घुसे और छत पर चले गये. वहां बैठ कर सभी डकैतों ने जमकर शराब पी और सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर गये. देर रात करीब 10-11 बजे डकैतों ने गृहस्वामी राजू रंजन और उनकी पत्नी विभा देवी को पिस्टल के बट, रड और बांस से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही सात वर्षीय बेटे आर्यन राज को जान से मारने की धमकी देकर जमकर डकैती की.

घर में डकैती डालने के बाद सारे नकाबपोश डकैत घर के मुख्य द्वार से आराम से चलते बने. घटना के बाद जख्मी गृहस्वामी दंपती घर से बाहर निकल कर आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से रेफर किये जाने के बाद अब उनका इलाज ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में चल रहा है. गृहस्वामी दंपती के होश में आने के बाद ही डकैती की राशि का ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सकता है. फिलहाल आसपास के लोगों और बच्चे के मुताबिक करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर डकैत फरार हो गये हैं.

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी है. डॉग स्क्वॉड बुलाने की भी बात कही जा रही है. वहीं, पुलिस ने घर से पीछे करीब एक किलोमीटर की दूरी से डकैतों द्वारा ले गये सामान में से दो अटैचियों को बरामद कर लिया है. हालांकि, डकैतों ने इनमें सिर्फ कपड़े ही छोड़े हैं, अन्य सभी सामान गायब हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें