16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपी से अपह्रत हार्डवेयर व्यवसायी बिहार में सकुशल बरामद, 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मध्य प्रदेश के रीवा डिवीजन के सिद्दी जिले से अपहृत हार्डवेयर व्यवसायी संतबहादुर सिंह उर्फ लाला एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश परबिहारमें मुजफ्फरपुर के मोतीपुरमें बरूराज इलाके के मनोहर छपरा अखाड़ा टोला से सकुशल बरामद कर लिया गया. 50 लाख की फिरौती के लिए व्यवसायी को अखाड़ा टोला स्थित गुड्डू मियां के घर […]

मुजफ्फरपुर : मध्य प्रदेश के रीवा डिवीजन के सिद्दी जिले से अपहृत हार्डवेयर व्यवसायी संतबहादुर सिंह उर्फ लाला एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश परबिहारमें मुजफ्फरपुर के मोतीपुरमें बरूराज इलाके के मनोहर छपरा अखाड़ा टोला से सकुशल बरामद कर लिया गया. 50 लाख की फिरौती के लिए व्यवसायी को अखाड़ा टोला स्थित गुड्डू मियां के घर में कई दिनों से छिपा कर रखा गया था.

शनिवार की सुबह ही एसएसपी के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन अपहर्ताओं को हथियार के साथ दबोच लिया. मौके से पुलिस की वर्दी, नशीला इंजेक्शन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये है. मौके से एक स्थानीय को भी पकड़ा गया है, जो कई दिनों से अपहर्ताओं को खाना मुहैया करा रहा था. हालांकि एक बदमाश मौके से हथियार समेत फरार होने में सफल हो गया.

मांगी थी 50 लाख की फिरौती
हार्डवेयर व्यवसायी संत बहादुर एमपी के सिद्दी जिले का रहने वाला है. 23 जुलाई को उसे फिरौती के लिए अगवा कर लिया था .व्यवसायी को मुक्त करने के एवज में परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी थी. मध्य प्रदेश पुलिस की दबिश से घबराकर अपहर्ता दस दिन पहले अगवा व्यवसायी को लेकर मनोहर छपरा पहुंचे थे. उसेजेल में बंद गुड्डू अंसारी के घर में नजरबंद कर रखा गया था. हथियार के साथ तीन अपराधी पुलिस वर्दी में उसकी निगरानी में रहते थे. होश आने पर व्यवसायी को नशे की सूई दी जाती थी.

पुलिस का कहना है कि अपराधियो को उसी गांव के सेलहन रसा का दैनिक आवश्यकता के वस्तुओं के साथ खाना-पीना भी उपलब्ध करा रहा था. शनिवार को जिस पुलिस ने छापेमारी की, उस समय वह अपहर्ताओं को नाश्ता कराने पहुंचा था. पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया. मौके से नवादा के दो बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि व्यवसायी को छोड़ने के एवज में पचास लाख फिरौती मांगी थी. घर का मालिक गुड्डू अपने एक भाई के साथ हथियार तस्करी व हत्या के मामले में मुजफ्फरपुर जेल में बंद है. इसी गिरोह के दो और अपराधियों को रोहतास पुलिस ने फिरौती की रकम के साथ गिरफ्तार किया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी
1. अंकित शर्मा, पिता-स्व जसवंत सिंह, परबत्ती, काशीचक, जिला नवादा
2.सेहलन रसा, पिता-मो जलालुद्दीन अंसारी, मनोहर छपरा, बरूराज, मुजफ्फरपुर
3. अजीत सिंह, पिता-अरविंद सिंह, परबत्ती ,काशीचक, जिला नवादा

क्या कहते है अधिकारी
व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. तीन अपहर्ता को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. (हरप्रीत कौर, एसएसपी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें