मुजफ्फरपुर : दवा सप्लायर के घर भीषण डकैती,पति-पत्नी को पीटा

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के डुमरी बारमतपुर गांव में शुक्रवार की रात दवा के सप्लायर राजू रंजन के घर में भीषण डकैती हुई. नौ की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने राजू रंजन (35 वर्ष ) व उसकी पत्नी विभा देवी(30 वर्ष) को धारदार हथियार व पिस्टल के बट से जख्मी कर दिया. घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 7:48 AM
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के डुमरी बारमतपुर गांव में शुक्रवार की रात दवा के सप्लायर राजू रंजन के घर में भीषण डकैती हुई. नौ की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने राजू रंजन (35 वर्ष ) व उसकी पत्नी विभा देवी(30 वर्ष) को धारदार हथियार व पिस्टल के बट से जख्मी कर दिया.
घर में रखे गोदरेज व ट्रंक का ताला काट करीब दस लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. घटना रात्रि साढ़े दस से बारह बजे की है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत घर के मुख्य रास्ते से होकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.