कहीं खुद से तो, कहीं जोर जबरदस्ती, जहानाबाद में बच्ची की मौत

मुजफ्फरपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों का सोमवार को भारत बंद का असर पटना, मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में दिखा. अधिकतर दुकानें, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं सरकारी कार्यालय, बैंक और अस्पताल खुले रहे. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियाें की आवाजाही नहीं हुई. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 4:59 AM

मुजफ्फरपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों का सोमवार को भारत बंद का असर पटना, मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में दिखा. अधिकतर दुकानें, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं सरकारी कार्यालय, बैंक और अस्पताल खुले रहे. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियाें की आवाजाही नहीं हुई. कई जगहों पर बंद समर्थकों रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया. कई ट्रेनें करीब चार घंटे तक जहां-तहां रुकी रहीं. करीब 100 से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.

बंद के दौरान पुलिस ने पूरे राज्य में 678 लोगों को गिरफ्तार किया. सोनपुर में गोला बाजार में गौतम चौक जाम करने को लेकर बंद समर्थकों और ग्रामीणों के बीच रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई. हालांकि किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. वहीं, जहानाबाद में बंद के दौरान एक बच्ची की मौत की हो गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का कारण डायरिया है न कि बंद.
मुजफ्फरपुर के जीरोमाइल के रामठाकुर लेन में बंद समर्थकों की फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गये. दरभंगा से अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे स्वयं प्रकाश के सिर में गोली लग गयी. शहर के कंपनीबाग, जूरन छपरा, सरैयागंज, सूतापट्टी, इस्लामपुर व कल्याणी सहित अन्य बाजार पूरी तरह बंद रहे. बंद समर्थकों ने सुबह से ही पटना, मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा जाने वाले एनएच को जाम कर अवागमन ठप कर दिया. सरकारी व प्राइवेट बसें नहीं चलीं. करीब साढ़े छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन भी ठप रहा.
पटना में सुबह आठ बजे से ही बंद समर्थक जुटने लगे. वाम दलों के कार्यकर्ताअों ने होटल मौर्या चौराहा सहित अशोक राजपथ जाम किया. वहीं, गांधी मैदान के रामगुलाम चौक से सुबह 11 बजे विशाल जुलूस निकला. इसमें कांग्रेस, हम, राजद, भाकपा-माले, भाकपा, माकपा, एसयूसीआईसी, एआईएफबी, आरएसपी और सपा का राज्य नेतृत्व शामिल था. विपक्षी दलों के नेताओं ने डाकबंगला चौराहे पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व केंद्रीय
कहीं खुद से तो
मंत्री डॉ शकील अहमद,हम के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल, डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, भाकपा के सत्यनारायण सिंह व सरोज चौबे, माकपा के अवधेश कुमार, भाकपा माले के कुणाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूशण, प्रेम चंद्र मिश्र, विजय शंकर दुबे सहित अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version