मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि सांसद पप्पू यादव द्वारा उनके खिलाफ की गयी कथित अशोभनीय टिप्पणी के संबंध में वह कानूनी सलाह ले रही हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सप्ताहांत में फेसबुक पर दो पोस्ट कर सवाल किया था कि पिछले गुरुवार को कुछ सवर्ण जातियों द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान जिले से गुजरने के दौरान यादव या उनके समर्थकों ने उनपर कथित हमले के बारे में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करायी.
हरप्रीत कौर ने फोन पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैं कानूनी सलाह ले रही हूं. इसके आधार पर आगे कदम उठाया जा सकता है.’ एसएसपी ने मधेपुरा के सांसद यादव की एक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की.पप्पू यादव ने कहा था कि वह अपने पसंदीदा पत्रकारों को प्रेम पत्र लिखती हैं. बंद के दिन सांसद पप्पू यादव ने खबरिया चैनलों से कहा था कि उन पर हमला किया गया.