एमएलसी के खाते से उड़ाये 39 हजार रुपये
एसएसपी पर टिप्पणी मामले में सांसद पप्पू यादव पर परिवाद मुजफ्फरपुर : मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एसएसपी पर टिप्पणी करने में फंस गये हैं. उनके खिलाफ मिठनपुरा के रामबाग चौड़ी निवासी अजय कुमार पांडेय ने सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिये 15 सितंबर […]
एसएसपी पर टिप्पणी मामले में सांसद पप्पू यादव पर परिवाद
मुजफ्फरपुर : मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एसएसपी पर टिप्पणी करने में फंस गये हैं. उनके खिलाफ मिठनपुरा के रामबाग चौड़ी निवासी अजय कुमार पांडेय ने सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिये 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. परिवाद में आरोप लगाया है कि 6 सितंबर को भारत बंद के दौरान सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर जिले में प्रवेश किये. इसके साथ हीं भ्रामक बातों को प्रचारित किया, ताकि शहर में उन्माद फैल जाये. साथ ही महिला एसएसपी हरप्रीत कौर पर अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने का काम किया. इससे मेरी भावना को ठेस पहुंची है.
रोटी क्लब रात में बेसहारों का भर रहा पेट
छह लोगों ने शुरू की संस्था, सोशल साइट पर डाला मोबाइल नंबर
खाना को गर्म करने के बाद पैक कर गरीबों में बांटते हैं
रोटी क्लब के फाउंडर मेंबर प्रकाश मणि झा, राहुल राज, विनोद कुमार, गोविंद, पल्लव कुमार, राहुल भगत हैं. प्रकाश बताते हैं कि कई बार वे स्टेशन पर, अस्पतालों में या अन्य जगहों पर भिखारियों को कचरे की ढेर से खाना चुनते देखा है. एक दिन खयाल आया कि कुछ ऐसा हो जिससे इन लोगों को कम से कम एक समय का खाना मिले. इन्हें कचरे की ढेर से खाना चुनने की जरूरत नहीं पड़े. मैने इसे अपने साथियों से शेयर किया. सभी ने साथ देने का वायदा किया.
ऐसे बना रोटी…
इसके बाद रोटी क्लब की नींव पड़ी. संस्था के लोगों ने अपना नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. इस पर लोग संपर्क करते हैं. खाना बचे होने की सूचना पर इस संस्था लोग लोग पहुंच जाते हैं. इकट्ठा किये गये खाने को गर्म पैक करते हैं. प्रकाश बताते हैं कि यदि किसी के घर में भी खाना बच जाये और इसकी जानकारी दी जाये तो संस्था के सदस्य घर से भी खाना ले आते हैं.