शहर के 29 स्लम क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू

मुजफ्फरपुर: शहर के स्लम क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के स्पर (संवर्धन) कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 29 मलिन बस्तियों का चयन किया गया है. सरकार की ओर से सर्वे व विकास कार्यो का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपा गया है. यह एजेंसी पहले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 11:01 AM

मुजफ्फरपुर: शहर के स्लम क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के स्पर (संवर्धन) कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 29 मलिन बस्तियों का चयन किया गया है.

सरकार की ओर से सर्वे व विकास कार्यो का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपा गया है. यह एजेंसी पहले से शहर में काम कर रही है. इसके तहत प्रथम वर्ष में प्राथमिकता में आने वाले 30 फीसदी व द्वितीय वर्ष में 40 फीसदी मलिन बस्तियों में कार्य किया जाना है. वहीं तसरे वर्ष में बचे 30 फीसदी मलिन बस्तियों में काम किया जाना प्रस्तावित है.

पहले चरण में वैसे स्लम क्षेत्र में कार्य शुरू होगा, जो निजी जमीन पर स्थित है. बस्ती में सड़क, नाला, वेपर लाइट, शौचालय, सामुदायिक भवन का डीपीआर बनाने में स्लम क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग लिया गया है. मोहल्ले में कहां कौन सी सुविधाएं होनी चाहिए, सुविधा होनी चाहिए. इस बारे में राय ली गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव जय सिंह ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को इस बाबत पत्र लिखा है. सरकार की ओर से चयनित स्लम क्षेत्र की सूची भी भेजी गयी है. चयनित सूची को सशक्त स्थायी समिति से पारित कराने की बात कही गयी है, ताकि बस्तियों के कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version