विश्वकर्मा पूजा पर आज रोड पर उतरेंगी 1300 गाड़ियां
मुजफ्फरपुर : विश्वकर्मा पूजा पर आज शहर की सड़कों करीब छोटे बड़े 1300 वाहन उतरेंगे. इसकी कीमत करीब 34.80 करोड़ रुपये हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि वाहन एजेंसियों के बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं. ऐसे में आज वाहन एजेंसियों की मिनी धनतेरस मनेगी. अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए हर एजेंसी में विशेष […]
मुजफ्फरपुर : विश्वकर्मा पूजा पर आज शहर की सड़कों करीब छोटे बड़े 1300 वाहन उतरेंगे. इसकी कीमत करीब 34.80 करोड़ रुपये हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि वाहन एजेंसियों के बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं. ऐसे में आज वाहन एजेंसियों की मिनी धनतेरस मनेगी. अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए हर एजेंसी में विशेष छूट व उपहारों की सौगात है.
सरकारी कर्मचारियों को कुछ विशेष छूट दी जा रही है. चौपहिया गाड़ियों के शोरूम में नकद छूट के साथ अाकर्षक उपहार व स्क्रैच कूपन भी है. वहीं दोपहिया वाहन खरीदारों को हेलमेट, एसेसरीज व नकद छूट का लाभ मिलेगा. 840 दोपहिया की बुकिंग है, इसमें 25 प्रतिशत स्कूटर की बुकिंग है. वहीं कार व जीप सेंगमेंट में 268 गाड़ियों की बुकिंग है.
इसके अलावा छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहनों की करीब 200 बुकिंग है. सोमवार की तैयारी को लेकर रविवार की देर रात तक शोरूम को सजाया गया. वहीं नये गाड़ियों को पूरी तरह से सेट करके रखा गया, ताकि साेमवार को ग्राहकों के आते ही उन्हें कम-से-कम समय में गाड़ी की डिलिवरी दी जाये. आलम यह है कि कुछ शोरूम की ओर से पूजा के लिए वहां पंडित जी की भी व्यवस्था की गयी है.