छह घंटे विलंब से खुली अवध एक्सप्रेस, हंगामा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है. लेटलतीफी में मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस सबसे आगे है. यह ट्रेन पिछले दस दिन में एक दिन भी समय पर नहीं खुली है. रविवार को यह ट्रेन अपने समय से करीब छह घंटे विलंब से रवाना हुई. ट्रेन के […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है. लेटलतीफी में मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस सबसे आगे है. यह ट्रेन पिछले दस दिन में एक दिन भी समय पर नहीं खुली है.
रविवार को यह ट्रेन अपने समय से करीब छह घंटे विलंब से रवाना हुई. ट्रेन के लेट होते देख यात्रियों ने जंक्शन पर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के खुलने का समय सुबह छह बजे है. लेकिन सुबह नौ बजे तक ट्रेन का कहीं पता नहीं था.
रेल कर्मचारी ट्रेन के बारे में बताने से इंकार कर रहे थे. हंगामे की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच यात्रियों को समझाने की कोशिश की. इसी बीच घोषणा की गयी कि ट्रेन 12 बजे रवाना होगी. तब जाकर यात्री शांत हुए. ट्रेन लेट होने पर रेल कर्मचारियों ने बताया कि डाउन ट्रेन बांद्रा से ही विलंब से चली है. इस वजह से ट्रेन खुलने में विलंब हुई है.