मोबाइल छीन भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट लेन में रविवार की दोपहर एक छात्रा से मोबाइल छिनतई करते धराये दो युवकों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा निवासी सानू कुमार और मुकेश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:01 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट लेन में रविवार की दोपहर एक छात्रा से मोबाइल छिनतई करते धराये दो युवकों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा निवासी सानू कुमार और मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.
मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने दोनों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मिस्कॉट लेन में रहनेवाली एक छात्रा दोपहर में मार्केटिंग करके मोबाइल से बात करते हुए घर लौट रही थी. मिस्काॅट लेन में घुसते ही दोनों बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया. शोर मचाने पर भीड़ ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. थानेदार विजय प्रसाद राय ने बताया कि पकड़ाये दोनों बदमाश से पूछताछ की जा रही है.