बच्चा चोरी का आरोप लगा महिला को बांध कर पीटा, पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से बनाया वीडियो

मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर एक महिला को बांध कर लाठी-डंडे से पीटा गया. महिला की पिटाई का वीडियो भी बना लिया. पिटाई के बाद महिला बेहोश हो गयी. उसे मरा हुआ समझ कर आरोपितों ने सड़क किनारे फेंक दिया.रविवार की सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:04 AM
मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर एक महिला को बांध कर लाठी-डंडे से पीटा गया. महिला की पिटाई का वीडियो भी बना लिया. पिटाई के बाद महिला बेहोश हो गयी. उसे मरा हुआ समझ कर आरोपितों ने सड़क किनारे फेंक दिया.रविवार की सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने महिला को सड़क किनारे जख्मी अवस्था में देखा. वह बेहोश थी. उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच लाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
होश आने पर महिला ने बताया कि उसका घर अहियापुर थाना क्षेत्र एक गांव में है. रविवार की सुबह वह नेउरा चौक पर टॉर्च की बैट्री लेने लगी थी. रात में घर के बगल में सांप निकला था. इससे काफी परेशानी हुई थी. जब वह नेउरा चौक पर पहुंची, तो पांच-छह लोगों ने उसे पकड़ लिया. सभी उसे बांध कर पीटने लगे.
पीटने के दौरान कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे. सभी लोग बच्चा चोरी करने का आरोप लगा रहे थे. मारपीट से उसका कपड़ा खुल गया व वह बेहोश हो गयी. इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं. होश आने पर वह खुद को एसकेएमसीएच अस्पताल में पायी. पति परदेश में रह कर
मजदूरी करते हैं.इधर, मीनापुर पुलिस का कहना है कि बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
24 अगस्त 2017 केजरीवाल हॉस्पिटल से बच्चा चोरी करने के आरोप में महिला की पिटाई
06 सितंबर 2017 सदर अस्पताल से बच्चा चोरी करने के आरोप में महिला को पीटा
02 दिसंबर 2017 एसकेएमसीएच से नवजात चोरी करने के प्रयास में महिला की पिटाई
11 मार्च 2018 अहियापुर आदर्श ग्राम से 7 वर्षीय बच्चे के चोरी करने के आरोप में बुजुर्ग की पिटाई
03 जुलाई 2018 चलती ट्रेन में महिला से बच्चा चोरी का प्रयास में वृद्ध की पिटाई

Next Article

Exit mobile version