बिग बॉस में शहर के दीपक की धमाकेदार एंट्री

मुजफ्फरपुर : शहर के गायक दीपक ठाकुर रविवार को बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा बन गये. पहले शो में जब उन्होंने अपने फैन उर्वशी के साथ एंट्री ली तो शहर के संगीत प्रेमी दीपक को टेलीविजन पर देख खुशी से झूम उठे. उनके परिवार में तो जश्न का माहौल था. छाता चौक स्थित किराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:05 AM
मुजफ्फरपुर : शहर के गायक दीपक ठाकुर रविवार को बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा बन गये. पहले शो में जब उन्होंने अपने फैन उर्वशी के साथ एंट्री ली तो शहर के संगीत प्रेमी दीपक को टेलीविजन पर देख खुशी से झूम उठे. उनके परिवार में तो जश्न का माहौल था. छाता चौक स्थित किराये के मकान में रह रहे मां-पिता व दीपक की दोनों बहनों के अलावा कई रिश्तेदार भी पहला शो देखने पहुंचे थे.
शो शुरू होने के साथ ही सबकी नजर दीपक की एंट्री पर टिकी थी. परिवार के लोगों को भी नहीं पता था कि दीपक के साथ उसका कौन-सा फैन शो में एंट्री ले रहा है. पिता पंकज कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि बेटा टेलीविजन के इतने बड़े शो में जायेगा. उसकी उपलब्धि पर हमलोगों को नाज है.
दीपक के गुरु डॉ संजय कुमार संजू ने कहा कि उसने संगीत के माध्यम से शो में इंट्री लेकर पूरे शहर को गौरवान्वित किया है. शो में दीपक ने धमाकेदार एंट्री से सबको चौंका दिया. शहर में छोटका दीपक के नाम से पहचान बनाने वाले दीपक ने फैन उर्वशी के साथ सलमान खान के मनोरंजक सवालों का जवाब दिया.
मिलने के लिए उर्वशी ने दीपक को बुलाया था
दीपक ने कहा कि पटना की उर्वशी उसके गानों से प्रभावित थी. उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया. मुझे पटना के चिड़ियाघर के पास कुछ काम था. मैंने उर्वशी को वहीं बुला लिया. हमारी पहली मुलाकात वहीं पर हुई थी. उर्वशी ने कहा कि मुझे संगीत सीखना है. इसके बाद मैं संगीत सिखाने लगा. सलमान को देख दीपक ने मिलने के लिए भोलपन से कहा कि मैं आपका बड़ा फैन हूं.
इंस्टाग्राम पर आपको हमेशा फॉलो करता था. मैं आपको हमेशा मैसेज भी करता था कि कभी फुरसत हाे तो हमसे बात करें. शो में मौजूद टीवी एंकर दिवांग व श्वेता सिंह ने दीपक व उर्वशी से खूब चुटकी ली. अभिनेता सलमान खान ने जब शो में दोनाें को शामिल होने की बात कही तो आसपास के लोग भी परिवार को बधाइयां देन पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version