लूट की सूचना पर पांच घंटे हलकान रही पुलिस

साहेबगंज : धरहरा में मंगलवार को आभूषण व्यवसायी से 10 हजार रुपये समेत आभूषण लूटे जाने के कथित मामले को लेकर पुलिस पांच घंटे तक हलकान रही. बताते चलें कि देवरिया कोठी के बाइक सवार कुंदन रोते हुए थाने पर पहुंचा व एसआइ एजाज अहमद खां से बेलकांटी धरहरा में बाइक सवार अपराधियों द्वारा 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 5:01 AM
साहेबगंज : धरहरा में मंगलवार को आभूषण व्यवसायी से 10 हजार रुपये समेत आभूषण लूटे जाने के कथित मामले को लेकर पुलिस पांच घंटे तक हलकान रही. बताते चलें कि देवरिया कोठी के बाइक सवार कुंदन रोते हुए थाने पर पहुंचा व एसआइ एजाज अहमद खां से बेलकांटी धरहरा में बाइक सवार अपराधियों द्वारा 10 हजार रुपये समेत एक किलो चांदी व सौ ग्राम सोना का आभूषण लूट लिये जाने की शिकायत की.
मामले की जांच के लिये एसआई तत्काल उसे अपने साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. वहां पूछताछ पर लूट की घटना झूठ निकली. एसआई ने बताया कि कुंदन कुमार व देवरिया बड़ाडीह निवासी नईम खां के बीच बाइक का वाइजर खरीदने को लेकर विवाद हुआ था. कुंदन ने मो नईम को फंसाने की नीयत से लूट की घटना रच दी.