वायरल फीवर की चपेट में नौनिहाल, अस्पताल पटे
मुजफ्फरपुर : बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. हर तीसरा व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है. वायरल बुखार, टाइफाइड, सर्दी-जुकाम, हड्डियों व हाथ-पैर में दर्द से अधिकतर लोग पीड़ित हैं. इसकी चपेट में सबसे अधिक नौनिहाल और महिलाएं आ रही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वायरल बुखार के मरीजों की संख्या […]
मुजफ्फरपुर : बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. हर तीसरा व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है. वायरल बुखार, टाइफाइड, सर्दी-जुकाम, हड्डियों व हाथ-पैर में दर्द से अधिकतर लोग पीड़ित हैं. इसकी चपेट में सबसे अधिक नौनिहाल और महिलाएं आ रही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वायरल बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है, लेकिन अब तक स्वाइन फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
इधर, केजरीवाल अस्पताल का आलम यह है कि यहां मरीजों के लिए बेड नहीं है. अस्पताल प्रशासक बीबी गिरि बताते हैं कि बुधवार की सुबह अलग से दस बेड लगाने पड़े हैं, वह भी शाम तक फूल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 225 बच्चे और 175 महिलाएं भर्ती हैं. जबकि, सदर अस्पताल में 29 बच्चे और 30 महिलाएं भर्ती हैं. डॉ सीके दास बताते हैं कि दिन में धूप निकलने और रात में मौसम ठंडा होने से
लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. उमस भरी गर्मी के कारण वायरल बुखार, उल्टी दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा इन बीमारियों के मरीज हैं.
इन बातों का रखें ध्यान : खानपान का इन दिनों विशेष ध्यान रखना चाहिए. बासी भोजन से परहेज करें और खुले में बिक रहे चाट, पकौड़े का सेवन नहीं करें. पानी अधिक से अधिक पीयें और नींबू का सेवन जरूर करें. भोजन में हरी सब्जियों व सलाद का प्रयोग करें. तली-भुनी चीजों से परहेज करें. बच्चों को सोते समय पूरे कपड़े पहनाकर रखें. बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक से दिखाएं.