रंगेहाथ पकड़े गये एटीएम फ्राॅड युवक की जम कर पिटाई, पुलिस को सौंपा

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा चौक के पास मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों ने एक एटीएम फ्राॅड को रंगेहाथ पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं. महिला ग्राहक की राशि उड़ाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:13 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा चौक के पास मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों ने एक एटीएम फ्राॅड को रंगेहाथ पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं.
महिला ग्राहक की राशि उड़ाने के प्रयास में धराया. मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मिठनपुरा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम केंद्र पर एक संदिग्ध युवक पहुंचा. मशीन से राशि निकलने की जगह पर फेविकॉल से प्लास्टिक चिपका दिया और केंद्र के आसपास मंडराने लगा. कुछ ही देर बाद एक महिला ग्राहक वहां पहुंची. प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी जब उसे राशि प्राप्त नहीं हुई, तो वह दूसरे केंद्र की ओर बढ़ गयी. इसके बाद युवक एटीएम केंद्र के अंदर पहुंच प्लास्टिक हटा कर रुपये निकालने का प्रयास करने लगा.
केंद्र पर तैनात गार्ड मो. मोइद ने उसे देख लिया और रंगेहाथ पकड़ लिया. युवक उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की, लेकिन गार्ड के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ धुनाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. गार्ड मो. मोइद के बयान पर थानेदार विजय कुमार राय ने पकड़े गये युवक पूर्वी चंपारण के राजेपुर सिमराहां निवासी पुष्कर कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
पंकज से जुड़ा है पुष्कर
पुलिस के पूछताछ में पुष्कर ने कई खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वह पंकज सहनी गिरोह का सदस्य है. मीनापुर का पंकज सहनी अंतरराज्यीय एटीएम फ्राॅड गिरोह का सरगना है. वह कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पिछले साल मिठनपुरा पुलिस ने उसे चतुर्भुज स्थान चौक से गिरफ्तार किया था. उसने गिरोह के 52 बदमाशों के नाम का खुलासा किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version