Loading election data...

शराब के नशे में कार्यालय में ही सो गये स्टेशन मास्टर, 45 मिनट तक रेड सिग्नल देख खड़ी रही ट्रेन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर गुरुवार रात सीहो स्टेशन मास्टर राकेश कुमार की लापरवाही से 45 मिनट तक बरौनी-लखनऊ ट्रेन रुकी रही. आरपीएफ थानाध्यक्ष ने कहा कि उनके शराब के नशे में होने के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. यहीं नहीं, सिग्नल नहीं मिलने से लोकमान्य तिलक से दरभंगा जानेवाली पवन एक्सप्रेस भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 2:33 PM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर गुरुवार रात सीहो स्टेशन मास्टर राकेश कुमार की लापरवाही से 45 मिनट तक बरौनी-लखनऊ ट्रेन रुकी रही. आरपीएफ थानाध्यक्ष ने कहा कि उनके शराब के नशे में होने के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. यहीं नहीं, सिग्नल नहीं मिलने से लोकमान्य तिलक से दरभंगा जानेवाली पवन एक्सप्रेस भी सिलौत स्टेशन पर रुकी रही. इस दौरान यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. समस्तीपुर और सोनपुर कंट्रोल की सूचना पर नारायणपुर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, तो ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया.

स्टेशन मास्टर के मोबाइल पर भी कई बार रिंग किया गया. कंट्रोल से भी उन्हें मैसेज किया गया. जवाब नहीं मिलने पर प्वाइंट मैन उनके पास गया, तो वह जमीन पर ही सोये मिले. कई बार जगाने के बाद भी वह नहीं उठे. आरपीएफ थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि एसएम के नशे में होने की सूचना मिली है. वरीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version