माउस दबाते ही मिलेगी दवाओं की जानकारी

मुजफ्फरपुर : सरकारी अस्पतालों में अब दवा उपलब्ध नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा. एमपी औषधि पोर्टल के जरिए अब यह जानकारी पब्लिक डोमेन में होगी कि किस अस्पताल में कौन-सी दवा उपलब्ध है और उसकी एक्सपायरी डेट क्या है. इसके लिए सभी औषधि भंडारों के ऑपरेटरों को हर दिन दवा की उपलब्धता पोर्टल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 6:32 AM
मुजफ्फरपुर : सरकारी अस्पतालों में अब दवा उपलब्ध नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा. एमपी औषधि पोर्टल के जरिए अब यह जानकारी पब्लिक डोमेन में होगी कि किस अस्पताल में कौन-सी दवा उपलब्ध है और उसकी एक्सपायरी डेट क्या है. इसके लिए सभी औषधि भंडारों के ऑपरेटरों को हर दिन दवा की उपलब्धता पोर्टल पर डालने का निर्देश जारी किया गया है.
निर्देश में कहा गया है कि जिला अस्पतालों में 300 तरह की दवा खरीदी की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाये, ताकि हर कोई दवा की उपलब्धता माउस दबाते ही देख सके. इसी पोर्टल पर दवाओं का पूरा ब्योरा पब्लिक डोमेन में रखा जायेगा. अक्सर मरीज आरोप लगाते हैं कि अस्पताल में दवा उपलब्ध होने के बावजूद काउंटर पर मौजूद कर्मचारी दवा नहीं होने की बात कह देते हैं.
डाटा ऑनलाइन होने से कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होगी और कर्मचारियों की जिम्मेवारी भी बढ़ जायेगी. दवा उपलब्ध नहीं होने पर वे विभाग को दवा उपलब्ध कराने का जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version