मुजफ्फरपुर : छात्रसंघ का अनशन खत्म

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष बसंत कुमार के साथ ही छात्र नेता शब्बीर कुमार व कन्हाई कुमार का अनशन शनिवार को चौथे दिन खत्म हो गया. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव दोपहर बाद अनशन स्थल पर पहुंचे और 13 सूत्री मांगों में से 12 को पूरा करने के लिए संभावित तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 10:20 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष बसंत कुमार के साथ ही छात्र नेता शब्बीर कुमार व कन्हाई कुमार का अनशन शनिवार को चौथे दिन खत्म हो गया. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव दोपहर बाद अनशन स्थल पर पहुंचे और 13 सूत्री मांगों में से 12 को पूरा करने के लिए संभावित तिथि की घोषणा की. मुख्य गेट फिलहाल खोलने पर विवि प्रशासन सहमत नहीं है. कुलपति ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए जगह-जगह ऐरो मार्क बनवाये जायेंगे, जिससे छात्रों को प्रशासनिक भवन तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो.
कुलपति की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद अध्यक्ष ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की. छात्र हित के 14 सूत्री मुद्दों को लेकर बुधवार से ही अध्यक्ष सहित तीन छात्र नेता प्रशासनिक भवन में अनशन पर बैठे थे. हालांकि, गुरुवार को ही कर्मचारी संघ की हड़ताल खत्म होने के साथ एक मांग पूरी हो गयी. अन्य 13 मांगों पर सहमति नहीं बन पा रही थी. कई राउंड की वार्ता के बाद भी नतीजा नहीं निकला. इस बीच शुक्रवार की शाम तक अनशनकारियों की हालत बिगड़ने के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ने लगा.
वहीं छात्र संगठन व राजनीतिक दलों ने भी समर्थन की घोषणा करके विवि प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी. दोपहर बाद कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन समाप्त कराया. मौके पर प्रॉक्टर डॉ विवेकानंद शुक्ल, पूर्व मेयर समीर कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ पंकज राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version