15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मोबाइल एप से लें जनरल रेल टिकट

मुजफ्फरपुर : रेलवे ने सोमवार को यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए मोबाइल आधारित बुकिंग सुविधा की शुरुआत कर दी है. इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए घंटों लंबी कतार में लग कर टिकट कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप से आराम से जनरल टिकट काट सकेंगे. इससे […]

मुजफ्फरपुर : रेलवे ने सोमवार को यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए मोबाइल आधारित बुकिंग सुविधा की शुरुआत कर दी है. इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए घंटों लंबी कतार में लग कर टिकट कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप से आराम से जनरल टिकट काट सकेंगे. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यह टिकट उतना ही मान्य होगा, जितना की यूटीएस टिकट काउंटर का टिकट होता है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों को एप से काफी फायदा होगा. इससे लंबी कतारों को से मुक्ति मिल जायेगी. यात्रा के दौरान अगर टीटी आपसे टिकट मांगे, तो आप उसे मोबाइल में ही दिखा सकते हैं. आपको इस प्रिंट आउट भी नहीं लेना है. इस ऐप से आप जनरल टिकट को कैंसल भी कर सकते हैं. ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने के साथ ही सीजन टिकटों का रिन्यूअल भी करा सकते हैं.
डाउनलोड के बाद करना है रजिस्टर्ड
यात्रियों को अपने स्मार्ट फोन में क्रिस के यूटीएस ऑन मोबाइल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इस एप के सहारे यात्री जनरल टिकट व मंथली सीजन टिकट आदि कटवा सकते हैं. सबसे पहले एप को आईडी प्रूफ डाल कर रजिस्टर्ड करना होगा. उसके बाद आर वॉलेट में पैसे रिचार्ज कर मोबाइल में टिकट बुक करा सकते हैं.
आर वॉलेट में कम-से-कम 100 से लेकर पांच हजार रुपये तक रख सकते हैं. मोबाइल से जनरल टिकट लेने पर यात्री को पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह छूट आर वॉलेट से किये गये रिचार्ज पर तीन महीनों तक मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें