12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई टीम फिर खंगाल रही दस्तावेज, नये एसपी ने मंगवाये कई दस्तावेज, कई रिपोर्ट सीबीआई को भेजी गयी

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआई फिर से दस्तावेजों को खंगाल रही है. नयेे एसपी देवेंद्र सिंह ने बाल संरक्षण इकाई फिर से कई दस्तावेज मंगाये हैं. इन दस्तावेजों की जांच नये सिरे से की जायेगी. सीबीआई के मांगने पर बाल समाज कल्याण विभाग ने सभी दस्तावेजों को सीबीआई को साैंप दिया है. बालिका […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआई फिर से दस्तावेजों को खंगाल रही है. नयेे एसपी देवेंद्र सिंह ने बाल संरक्षण इकाई फिर से कई दस्तावेज मंगाये हैं. इन दस्तावेजों की जांच नये सिरे से की जायेगी. सीबीआई के मांगने पर बाल समाज कल्याण विभाग ने सभी दस्तावेजों को सीबीआई को साैंप दिया है.
बालिका गृह मामले में सीबीआई ने जांच में तेजी कर दी है. जांच एजेंसी के दो बड़े अधिकारी के आने के बाद इस मामले में कई अनछुए पहलुओं को तलाशने में सीबीआई जुटी हुई है. इसी सिलिसले में बालिका गृह संबंधी कई दस्तावेजों को फिर से विभाग से मांगा जा रहा है. सीबीआई के नये एसपी ने कागजात की मांग विभाग से की थी.
पिछले दिनों विभाग के एक अधिकारी दस्तावेजों को लेकर सीबीआई के पास गये थे. सीबीआई सेवा संकल्प समित के काम शुरू होने से लेकर अबतक और वर्ष 2013 से 2016 तक के कामकाज के दस्तावेज भी विभाग से मांग रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पटना निदेशालय से भी जिले को निर्देश आया है कि वह मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को मुहैया करा दे.
सीबीआई अभिरक्षा में मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ संतोष
सकरा. बालिका गृह मामले में गिरफ्तार फरीदपुर सकरा निवासी संतोष कुमार की मां का सोमवार को निधन हो गया. सीबीआई की अभिरक्षा में मंगलवार को संतोष अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ. इसके बाद सीबीआई उसको लेकर चली गयी. बताया गया कि संतोष जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पारा लीगल वाेलेंटियर का काम करता था. वह अपने घर पर कोचिंग चला कर विद्यार्थियों को पढ़ाता भी था. उसके पिता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं. सीबीआई ने कुछ दिन पूर्व बालिका गृह मामले में उसे गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें