एसकेएमसीएच में ड्यूटी पर आयी दो आशा को बाहर ले जा कर पीटा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के रसुलपुर गांव में दो आशा कार्यकर्ताओं की जम कर पिटाई की गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी आशा से मारपीट की गयी. पुलिस के साथ काेई महिला पुलिसकर्मी नहीं होने पर भीड़ ने दोनों आशा को पुलिस को नहीं सौंपा. बाद में महिला पुलिस के सहयोग से दोनों […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के रसुलपुर गांव में दो आशा कार्यकर्ताओं की जम कर पिटाई की गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी आशा से मारपीट की गयी. पुलिस के साथ काेई महिला पुलिसकर्मी नहीं होने पर भीड़ ने दोनों आशा को पुलिस को नहीं सौंपा.
बाद में महिला पुलिस के सहयोग से दोनों आशा को भीड़ से बचा कर एसकेएमसीएच लाया गया. वहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. दोनों आशा की पहचान थानाक्षेत्र के दादर गांव निवासी फेंकन पासवान के पत्नी इंदू देवी (32) और शिवहर के तरियानी थानाक्षेत्र के कुमरार गांव निवासी अशोक कुमार के पत्नी अनीता देवी (35) के रूम में किया गया. डॉक्टर ने अनीता ही हालत गंभीर बतायी है.
एसकेएमसीएच से पकड़ ले गये रसूलपुर : आशा अनीता देवी मंगलवार को अस्पताल पहुंची थीं. इसी दौरान कुछ महिला उसे पकड़ कर बगल के गांव रसूलपुर ले गयीं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास उसके साथ जमकर मारपीट की गयी. उसके बताने पर इंदू देवी को भी पकड़ स्कूल के पास ले आये और दोनों के साथ जम कर मारपीट की गयी.
यह है मामला
20 अगस्त को एंबुलेंस चालक सुनील सहनी की मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोप में निजी अस्पताल संचालक जमालाबाद के उप मुखिया पप्पू साह और मीनापुर के अरविंद कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मंगलवार को परिजनों ने मृतक सुनील की हत्या की साजिश के आरोप में दोनों आशा को पकड़ लिया.
दोनों के साथ जम कर मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आशा को पुलिस ने भीड़ से बचा कर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. जख्मी आशा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.