पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड को गोली मारने में शातिर चंदन भगत गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी पवन भगत का शागिर्द चंदन भगत को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात झिटकहियां- चांदनी चौक के बीच में खदेड़ कर पकड़ लिया. वह पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बॉडीगार्ड धर्मदेव महतो को गोली मारने की घटना में फरार चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में कृष्णा टोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 4:20 AM
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी पवन भगत का शागिर्द चंदन भगत को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात झिटकहियां- चांदनी चौक के बीच में खदेड़ कर पकड़ लिया. वह पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बॉडीगार्ड धर्मदेव महतो को गोली मारने की घटना में फरार चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में कृष्णा टोली जॉनसन व कांटी दामोदरपुर के अफताब व महताब को पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. चंदन फरार चल रहा था. बताया जाता है कि पवन भगत के राइट हैंड सुमन श्रीवास्तव से भी चंदन भगत का अच्छा संपर्क है.
ब्रह्मपुरा थानेदार अवनीश कुमार ने बताया कि 29 अगस्त की रात पूर्व मंत्री अजीत कुमार का बॉडीगार्ड पुलिस लाइन से बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री के आवास लौट रहा था. जैसे ही वह चांदनी चौक पहुंचा कि बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के नियत से उसके ऊपर फायरिंग कर दी. घटना में बॉडीगार्ड के दाहिने हाथ में गोली लगी थी. इस मामले में तीन अपराधी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.
पवन भगत का शागिर्द है चंदन
पुलिस ने झिटकहियां-चांदनी चौक के बीच खदेड़ कर दबोचा
29 अगस्त की रात चांदनी चौक पर लूटपाट की नीयत से मारी थी गोली

Next Article

Exit mobile version