मुजफ्फरपुर: एइएस के कहर ने शनिवार को और चार बच्चों की जान ले ली. एसकेएमसीएच में चार व केजरीवाल मातृसदन में भरती एक बच्चे ने दम तोड़ा. इस तरह अब तक इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या 31 तक पहुंच गयी है.
बीमारी से पीड़ित दो बच्चों को एसकेएमसीएच व 10 बच्चों को केजरीवाल मातृसदन में भरती किया गया. दोनों अस्पतालों में 25 बच्चों का इलाज चल रहा है. दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल व अटलांटा के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के वैज्ञानिक बच्चों की जान बचाने का हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सीरियस हो चुके बच्चों को बचाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.
इन बच्चों की गयी जान
– प्रिया, डेढ़ वर्ष, पिता संजीव पासवान, भिखनपुर, अहियापुर (एसकेएमसीएच)
– विसरन कुमार, 11 वर्ष, दिनेश राम, मझौलिया, मीनापुर (एसकेएमसीएच)
– संदीप कुमार, चार वर्ष, पिता नारायण प्रसाद, खौका, मीनापुर (एसकेएमसीएच)
– भोलानाथ, छह वर्ष, पिता अजरुन राय, मेहसी (एसकेएमसीएच)
– साजन, छह महीना, पिता इश्रीलाल, रूनीसैदपुर, सीतामढ़ी (केजरीवाल मातृसदन)
भरती होने वाले बच्चे
केजरीवाल मातृसदन
– शाहिल, चार वर्ष, पिता इस्माइल, सरफुद्दीनपुर, बोचहां
– मनीष, चार वर्ष, पिता विनोद कुमार चौधरी, बेला, अहियापुर
– मो अमजद, ढाई वर्ष, पिता मो अंजार, ब्रrानगर, बोचहां
– भोला नाथ, तीन वर्ष, पिता इंदल राय, उज्जेपुर, मेहसी, पूर्वी चंपारण
– रुखसाना खातून, साढ़े तीन वर्ष, पिता मो मुख्तार, रामनगर, गायघाट
– अंकित कुमार, चार वर्ष, पिता संजय साह, सरमस्तपुर, कांटी
– विकास कुमार, चार वर्ष, महेश साह, बलिया, पीयर
– चांदनी परवीन, चार वर्ष, पिता अनवर अली, करजा सुमेरा, कुढ़नी
– नूर साहा, तीन वर्ष, पिता मो मुमताज, गौसनगर, रूनी सैदपुर, सीतामढ़ी
– मुस्कान कुमारी, दो वर्ष, पिता दिनेश साह, महंत मनियारी
एसकेएमसीएच
– कोमल, पांच वर्ष, पिता प्रेम मूर्ति, रीगा, सीतामढ़ी