नो इंट्री में पिकअप के प्रवेश पर रोक से गोला का व्यवसाय ठप
मुजफ्फरपुर : नो इंट्री में छोटे मालवाहक व पिकअप के आवागमन पर रोक लगाने से गोला रोड, पंकज मार्केट, अंडी गोला के व्यवसायियों का व्यापार लगभग ठप सा हो गया है. इसको लेकर व्यवसायियों ने खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में डीएम से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. डीएम को […]
मुजफ्फरपुर : नो इंट्री में छोटे मालवाहक व पिकअप के आवागमन पर रोक लगाने से गोला रोड, पंकज मार्केट, अंडी गोला के व्यवसायियों का व्यापार लगभग ठप सा हो गया है. इसको लेकर व्यवसायियों ने खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में डीएम से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि छोट, मालवाहक व पिकअप पर रोक से अंतर जिला व जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदारों का मंडी में आना बंद हो गया है. इससे यहां का व्यापार बहुत प्रभावित हुआ है. इससे तीनों मंडी में कार्यरत सैकड़ों व्यापारियों व मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की सही से उपलब्धता नहीं हो पा रही है.
ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश कुमार पासवान, राजेश कुमार पिंटू, सुजीत कुमार, मिथिलेश गुप्ता, धनंजय कुमार, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, सुमित कुमार शामिल थे.