इंजीनियर ने पंखे से लटक दी जान
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के योजना विभाग के जूनियर इंजीनियर अक्षय कुमार (30) ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. अक्षय का शव बीबीगंज के चित्रकूट नगर स्थित किराये के मकान से सदर पुलिस ने बरामद किया. शव को पंखे से उतार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. […]
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के योजना विभाग के जूनियर इंजीनियर अक्षय कुमार (30) ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. अक्षय का शव बीबीगंज के चित्रकूट नगर स्थित किराये के मकान से सदर पुलिस ने बरामद किया. शव को पंखे से उतार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मृतक जेई अक्षय कुमार जहानाबाद जिले के भेवड़ गांव के रहनेवाले थे. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को सौंप दिया. मृतक के पिता ने रामानुज पासवान ने इस बाबत थाने में यूडी केस दर्ज करायी है. देर शाम परिजन शव लेकर जहानाबाद निकल गये.
l
फोन नहीं उठाने पर परिजनों को हुआ शक : पुलिस को दिये बयान में मृतक के पिता ने बताया है कि उनका तीसरा पुत्र श्यामनारायण पासवान रेलवे में ड्राइवर है. उनके छोटे बेटे अक्षय कुमार जो योजना विभाग में जूनियर इंजीनियर था. उसके मोबाइल पर गुरुवार की सुबह फोन किया तो नहीं उठाया. उसके दोस्त सुल्तान व मुकेश को बीबीगंज स्थित कमरे पर भेजा गया तो गेट अंदर से लॉक था.
काफी नॉक करने के बाद भी नहीं खोला तो पूरी बात मकान मालिक लक्ष्मण पासवान बताया. उसके बाद सदर पुलिस को मौके पर बुलाया गया. थानेदार राकेश कुमार और दारोगा नितेश कुमार ने कमरे का गेट तुड़वाया तो वह पंखे में गमछा का फंदा लगा लटका हुआ था.
पटना से आयी एफएसल की टीम ने की जांच : जांच करने गयी पुलिस ने छानबीन के दौरान कमरे से दो मोबाइल फोन
व एक लैपटॉप स्विच ऑफ मोड में बरामद किया है. साथ ही योजना विभाग से जुड़े दर्जनों फाइल भी बरामद की गयी है. दोपहर बाद पटना से एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने देर शाम तक कमरे में गिरे सिगरेट के टुकड़े व अन्य साक्ष्य को एकत्रित किया. इसके बाद टीम वापस लौट गयी.
कमरे में जगह-जगह फेंके थे सिगरेट के टुकड़े : अक्षय के कमरे में जगह-जगह सिगरेट के टुकड़े बिखरे हुए थे. पुलिस को अंदेशा है कि डिप्रेशन के कारण कहीं अक्षय कुमार ने तो आत्महत्या नहीं की है.
