मोतीपुर में गैस रिफिलिंग करते 10 लोग गिरफ्तार
मोतीपुर/मुजफ्फरपुर : मोतीपुर थाना के पंसलवा में शुक्रवार की देर रात एक लाइन होटल के समीप गैस कटिंग करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान गैस सिलेंडर लदे नौ ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से गैस कटिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण भी […]
मोतीपुर/मुजफ्फरपुर : मोतीपुर थाना के पंसलवा में शुक्रवार की देर रात एक लाइन होटल के समीप गैस कटिंग करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान गैस सिलेंडर लदे नौ ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से गैस कटिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है. पुलिस देर रात तक सिलेंडर की गिनती व जांच में लगी रही.
बताया जाता है कि पंसलवा में गैस कटिंग की सूचना एसएसपी को मिली थी. एसएसपी ने शुक्रवार की रात क्यूआरटी टीम को छापेमारी का निर्देश दिया. क्यूआरटी टीम ने छापेमारी कर रिफिलिंग करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. जब्त किये गये नौ ट्रक पर लदे सिलेंडर की गिनती भी देर रात तक जारी रही. उधर, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही वहां कटिंग के लिए खाली सिलेंडर लदे खड़े किये गये पिकअप वाहन को लेकर चालक भागने में सफल रहा.