मोतीपुर में गैस रिफिलिंग करते 10 लोग गिरफ्तार

मोतीपुर/मुजफ्फरपुर : मोतीपुर थाना के पंसलवा में शुक्रवार की देर रात एक लाइन होटल के समीप गैस कटिंग करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान गैस सिलेंडर लदे नौ ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से गैस कटिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 7:23 AM

मोतीपुर/मुजफ्फरपुर : मोतीपुर थाना के पंसलवा में शुक्रवार की देर रात एक लाइन होटल के समीप गैस कटिंग करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान गैस सिलेंडर लदे नौ ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से गैस कटिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है. पुलिस देर रात तक सिलेंडर की गिनती व जांच में लगी रही.

बताया जाता है कि पंसलवा में गैस कटिंग की सूचना एसएसपी को मिली थी. एसएसपी ने शुक्रवार की रात क्यूआरटी टीम को छापेमारी का निर्देश दिया. क्यूआरटी टीम ने छापेमारी कर रिफिलिंग करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. जब्त किये गये नौ ट्रक पर लदे सिलेंडर की गिनती भी देर रात तक जारी रही. उधर, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही वहां कटिंग के लिए खाली सिलेंडर लदे खड़े किये गये पिकअप वाहन को लेकर चालक भागने में सफल रहा.

बड़ी संख्या में मिले सिलेंडर : हालांकि मौके से बड़ी संख्या में सिलेंडर के नए व पुराने ढक्कन भी मिले हैं. बताया जाता है कि गैस कटिंग का यह अवैध कारोबार प्रतिदिन वहां पर होता है. छह से सात सिलिंडर से गैस निकालकर एक सिलिंडर गैस तैयार
किया जाता है. एक घंटा गैस कटिंग करने पर इस काम को करने वाले मजदूर को 200 रुपया दिया जाता है. इस अवैध धंधा में ट्रक के चालक, सफेदपोश, स्थानीय दबंग भी शामिल हैं. इसके अलावे वर्दीधारियों का संरक्षण भी इस धंधे में शामिल लोगों को प्राप्त होता है.

Next Article

Exit mobile version