बकरी चोरी के िववाद में चलीं तलवारें, 15 लोग हुए घायल
मुजफ्फरपुर : बकरी चोरी के विवाद में शुक्रवार दोपहर तीन बजे मेंहदीहसन चौक पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्षों से जमकर तलवारें, हॉकी-स्टिक व लाठी डंडे चले. इस दौरान सात माह की एक गर्भवती महिला समेत 15 लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान एक पक्ष की दुकान में […]
मुजफ्फरपुर : बकरी चोरी के विवाद में शुक्रवार दोपहर तीन बजे मेंहदीहसन चौक पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्षों से जमकर तलवारें, हॉकी-स्टिक व लाठी डंडे चले. इस दौरान सात माह की एक गर्भवती महिला समेत 15 लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान एक पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ भी की गयी.
झड़प की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया. घायलों को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. देर शाम गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं शकीला खातून व सात माह की गर्भवती सुधम खातून को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
एक पक्ष के जख्मी मो. रमजान ने बताया कि उसके घर से सुबह तीन बजे कुछ लोग बकरी चोरी कर ले गये. बकरी को बेचने के लिए पुरुषोत्तमपुर ले जा रहे थे. जब उसके परिवार के लोगों ने विरोध किया, तो आयुष, असगर, मुस्तफा, मो. अलताफ समेत दो दर्जन से अधिक लोग उसके घर पर आ धमके. पहले दुकान में तोड़फोड़ की, फिर तलवार व लाठी-डंडे सेवार कर मो. इस्तेफाक, मो. इस्लाम, मो. मेहरबान, मो. शहनाज, मो. मेराज, फरजीना खातून व नजिया खातून को जख्मी कर दिया.
इधर, दूसरे पक्ष की अफसाना खातून ने बताया कि उसके बच्चों को सुबह में लक्ष्मी चौक के पास चार दिन पूर्व टहलते हुए एक बकरी मिली थी. उसे वह अपने घर में बांध कर रखी थी. इसी पर मो. मेराज, मो. इश्तेयाक, मो. इस्लाम, मो. मेहरवान समेत पूरे परिवार के लोग उसके घर पर हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. आयुष, असगर, मो. मुस्तफा, मो. सहजाद, मो. अलताफ, शहनाज खातून, मो. मुमताज, गुड़िया खातून, शकीला खातून व सात माह की गर्भवती सुधम खातून को जख्मी कर दिया.